उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के बेटे पर कार्रवाई को लेकर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के मंत्री भी गलती करते हैं तो बख्शा नहीं जाएगा - भाजपा के मंत्री

सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे थे. ईटीवी भारत ने मंत्री दयाशंकर सिंह से गड्ढा मुक्त सड़कों, रोडवेज बसों और जनपद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रिक्त पदों को लेकर खास बातचीत की.

Etv Bharat
सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

By

Published : Nov 9, 2022, 1:31 PM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने दयाशंकर सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत के क्रम में ईटीवी भारत ने गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर मंत्री से सवाल किया. इस पर जवाब देते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि बाढ़ और बारिश की वजह से तमाम सड़कें खराब हो जाती हैं. इसे सुधारने में थोड़ा समय लगता है. अन्य सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है. तमाम सड़कें बन रही हैं.

इसके अलावा रोडवेज बसों को लेकर उन्होंने कहा कि 2 साल में कोई रोडवेज बसों की खरीदी नहीं की गई थी. कोरोना काल में कोई नई खरीदारी नहीं हुई. इसके कारण थोड़ी दिक्कतें आई हैं. लेकिन, जनता की सुविधा के लिए एक ही समय में इतनी बसों को नहीं रोक सकते हैं. इसलिए, वह बसें चल रही है. अब हम नई बसें खरीदने जा रहे हैं. डेढ़ सौ नई बसें हमने दे दी हैं और 1150 बसे फिर खरीद रहा हूं. नई बसें खरीदते जाएंगे और पुरानी बसों को हटाते जाएंगे.

सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव बातचीत
स्वास्थ्य विभाग में जनपद में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के रिक्त पद हैं. इसको लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कर्मचारी की कमियों को स्वीकार किया. मंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमियां हैं. ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर काम करना नहीं चाहते हैं. जो पद रिक्त पड़े हैं, उसके लिए सरकार मंथन कर रही है. जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई पर मुकदमा दर्ज, बुजुर्ग महिला का आशियाना जलाने का आरोप

ओमप्रकाश राजभर पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर हमारे काफी करीबी रहे हैं. आगे भविष्य में तमाम संभावनाएं हैं. यदि वह साथ भी आए तो उन्हें नकारा नहीं जा सकता.

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को ईडी की गिरफ्तारी और मुख्तार अंसारी के साले को जेल से ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी गलत करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. भाजपा के मंत्री भी गलती करते हैं तो वह भी जेल जाते हैं. कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं होता है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में दबंगों ने जज और उनकी पत्नी के साथ की जमकर मारपीट, रिवाल्वर और राइफल लूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details