उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा पूर्व सांसद ने अफजाल अंसारी को बताया मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचारक - सपा पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रहे राधे मोहन सिंह (Ex SP MP Radhey Mohan Singh) ने अफजाल अंसारी को मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचारक (Propagandist of Modi government Schemes) बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 7:27 PM IST

प्रेस वार्ता करते समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रहे राधे मोहन सिंह

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह (Ex SP MP Radhey Mohan Singh) ने गुरुवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचारक (Propagandist of Modi government schemes) बताया. उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना का जितना कार्य किया जा रहा है उतना किसी ने नहीं किया. इसी बहाने वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं और डंका बजा रहे हैं.

राधे मोहन ने कहा कि मोदी सरकार के उपलब्धियों को सांसद अफजाल अंसारी अपनी उप‍लब्धि बताते हैं. सांसद अफजाल अंसारी से सवाल पूछा है कि उनके प्रयास से कितने कार्य गाजीपुर लोकसभा में हुए हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अफजाल अंसारी केंद्र की मोदी सरकार से नहीं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से नाखुश हैं.

इस दौरान उन्होंने 24 दिसंबर को जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक के दौरान हंगामे के मामले का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि मीडिया हमारे देश में चौथे स्तंभ का काम करती है और इस तरह से मीडिया को बाहर जाने के लिए कह देना यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने गाजीपुर जिला पंचायत की बैठक में हुई कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष के ऊपर बहुजन समाज पार्टी के विपक्षी सांसद अफजाल अंसारी का वरदहस्त है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों में बंदरबांट हो रही है.

उन्होंने आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि पिछली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में डायस पर किसी को नहीं बैठना चाहिए. ये विधि विरुद्ध है, उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि डायस पर वह लोग भी बैठे, जो उनके खिलाफ डीएम गाजीपुर के यहां प्रदर्शन किए थे.

यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने छोड़ी सपा, बोले- पार्टी में चलता है अंसारी बंधुओं सिक्का

ABOUT THE AUTHOR

...view details