गाजीपुर: हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और काॅलेजों से साथ सरकारी कार्यालय में हिंदी विषय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिले के गोराबाज स्थित पीजी काॅलेज के प्रो. राम नारायण तिवारी उर्फ भैया भदवरिया हिंदी भाषा और भोजपुरी को लोगों तक पहुंचाने का वर्षों से काम कर रहे हैं. वह बिहार राज्य के बक्सर जिले के भदवरिया गांव के रहने वाले हैं और वर्षों से इसी काॅलेज में पढ़ा रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखे के लिए हिंदी और भोजपुरी भाषा से जुड़ा हूं, ताकि नई पीढ़ी को नए नया रास्ता मिले. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोक गीत और लोक कथा, परंपराओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं, जिससे कि हमारी भाषा और संस्कृत को आगे बढ़ाया जा सके. वह हिंदी और भोजपुरी की कविताएं भी लिखते हैं, ताकि हिंदी और भोजपुरी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.