उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: इंजीनियर्स ने दिया धरना, कहा- मांगें पूरी न होने पर वृहद स्तर पर होगा धरना - इंजीनियर्स का धरना

यूपी के गाजीपुर में इंजीनियर्स ने विकास भवन में एक दिवसीय धरना दिया गया. उनका कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं, जिसके चलते यह धरना दिया गया.

Etv bharat
आक्रोशित इंजीनियर्स ने दिया धरना.

By

Published : Feb 6, 2020, 5:51 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन में एक दिवसीय धरना दिया गया. इंजीनियरों ने कहा कि वह विकास की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. यदि उनके हितों को ध्यान में नहीं रखा गया तो निश्चित तौर पर विकास का कार्य अवरुद्ध होगा.

आक्रोशित इंजीनियर्स ने दिया धरना.

सरकार बस आश्वासन देती है
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सचिव सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. पुरानी पेंशन बहाली, 4800 ग्रेड पे जैसे मुद्दों को लेकर सरकार द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है. मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. इसी के चलते संगठन के सभी सदस्य आक्रोशित हैं. यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम आगे वृहद स्तर पर धरना करेंगे.

सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि धरने से निश्चित तौर पर सूबे में चल रहे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. हम विकास की रीढ़ माने जाते हैं. अगर हमारी सुविधाओं पर नहीं ध्यान दिया जाएगा, तो हम विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details