उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता निलंबित, भ्रष्टाचार का लगा था आरोप - ghazipur news

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अवर अभियंता का आरोप है कि शिकायतकर्ताओं पर बिजली चोरी मामले में एफआइआर कराई गई थी, क्योंकि चेकिंग करने वाली टीम में संतोष मौर्य भी शामिल थे.

सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता निलंबित.

By

Published : Oct 12, 2019, 8:10 AM IST

गाजीपुर:जनपद में सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र नाथ शुक्ल ने आरोपी अभियंता संतोष मौर्य को निलंबित कर दिया है. निलंबन को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अवर अभियंता संतोष मौर्य ने आरोप लगाया है कि एकपक्षीय सुनवाई हुई है. वहीं विद्युत उपकेंद्र पर नए अवर अभियंता की तैनाती कर दी गई है.

सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता निलंबित.

निलंबित अवर अभियंता का आरोप है कि शिकायतकर्ताओं पर बिजली चोरी मामले में एफआइआर कराई गई थी, क्योंकि चेकिंग करने वाली टीम में संतोष मौर्य भी शामिल थे. इस कार्रवाई से ग्रसित शिकायतकर्ताओं द्वारा द्वेष भावना छोड़ झूठे आरोप अवर अभियंता पर लगाए गए हैं.

पढ़ें- गाजीपुरः वाराणसी जोन के एडीजी ने किया कोतवाली में बने मालखाने का लोकार्पण

इस पूरे मामले में अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि लोगों की शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई. जांच टीम के निर्देशों के मुताबिक आरोपी अवर अभियंता को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया गया. नए अवर अभियंता की नियुक्ति कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details