गाजीपुर:जनपद में सुहवल केन्द्र के अवर अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र नाथ शुक्ल ने आरोपी अभियंता संतोष मौर्य को निलंबित कर दिया है. निलंबन को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अवर अभियंता संतोष मौर्य ने आरोप लगाया है कि एकपक्षीय सुनवाई हुई है. वहीं विद्युत उपकेंद्र पर नए अवर अभियंता की तैनाती कर दी गई है.
निलंबित अवर अभियंता का आरोप है कि शिकायतकर्ताओं पर बिजली चोरी मामले में एफआइआर कराई गई थी, क्योंकि चेकिंग करने वाली टीम में संतोष मौर्य भी शामिल थे. इस कार्रवाई से ग्रसित शिकायतकर्ताओं द्वारा द्वेष भावना छोड़ झूठे आरोप अवर अभियंता पर लगाए गए हैं.