गाजीपुरःजिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इस दौरान 4 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुठभेड़ में 2 इनामी पशु तस्कर घायल हो गए. इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मौके पर पुलिस अधीक्षक और स्वॉट टीम ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घायल बदमाशों को जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना मिली थी कि भुडकुडा की तरफ से तेज रफ्तार से एक सफेद पिकअप जा रही है. इसमें पशु लदे हुए हैं. सूचना पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, पिकअप में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उनका पीछा किया तो आगे धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार और रेकी कर रहे बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग की.