गाजीपुर :जिले में सोमवार की रात मरदह थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. बचकर निकल भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, चार खोखा, दो कारतूस, आसपास के क्षेत्रों से गए चुराए गए चोरी के सामान, विभिन्न धातुओं के गहनों के अलावा 4200 रुपये भी बरामद किए गए हैं.
एसपी ग्रामीण बनवंत चौधरी ने बताया कि रात को थानाध्यक्ष मरदह व चौकी प्रभारी मटेहु, मरदह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा मरदह स्थित पावर हाउस के पीछे स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं. वे चोर/लुटेरे हो सकते हैं. क्षेत्र में चोरी/लूट/डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता के साथ खंडहर की घेराबंदी की गई. इस दौरान खंडहर में छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जाने लगी. दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इससे वे घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.