गाजीपुर/फिरोजाबाद:यूपी के गाजीपुर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर और रामपुर में रविवार को देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गाजीपुर पुलिस ने क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को घायल कर धर दबोचा. वहीं, दूसरा मौके से फरार हो गया. उधर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर और रामपुर में पुलिस ने एक-एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही.
जिले में रविवार देर रात को पुलिस चेकिंग के दौरान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्त में लेते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने क्राइम सीन का जायजा लिया.
एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई की रात में गाजीपुर जनपद में इनामिया, वांछित और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के सघन चेकिंग का अभियान चलाए जाने का आदेश किया गया था. चेकिंग के दौरान दुल्लहपुर के जलालाबाद की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन, दोनों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:ओपी राजभर बोले- अखिलेश अपनी भाभी और चाचा को नहीं संभाल पाए, तो हमें क्या संभालेंगे
पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम रणजीत सिंह उर्फ गोलू निवासी नसीरपुर थाना जंगीपुर है. इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. वहीं, दूसरे बदमाश का नाम अनुज पाठक उर्फ चीकू निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
फिरोजाबाद मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि रविवार रात में पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बदमाश थाना उत्तर क्षेत्र में गांव बेदी की पुलिया से होकर कहीं जा रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने बदमाश को घेराने की कोशिश की. बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को घायल कर धर दबोचा. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान आशीष निवासी बरामई थाना मटसेना के रूप में हुई.
एसपी सिटी ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना उत्तर क्षेत्र में गोली मारकर एक सुनार के साथ लूट की घटना हुई थी. उसमें कुछ बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे. जिनमें से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, यह बदमाश फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. इस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि बदमाश का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है. गिरफ्तार बदमाश को जल्द ही न्यायालय पेश किया जाएगा.
मिर्जापुर: मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
मिर्जापुर के लालगंज पुलिस ने मुठभेड़ में देर रात रविवार को 25 हजार के इनामी बदमाश आमिर अली को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके से एक बदमाश फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी है. बदमाश को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. इनामी बदमाश पेट्रोल पंपकर्मी से लूट का मुख्य आरोपी है. उसे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
रामपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
रामपुर पुलिस ने बीते रविवार को तहसीलदार पर हमला करने वाले 25000 के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की पहतान मुजफ्फर के रूप में की गई. मुजफ्फर थाना स्वार के नरपत नगर का निवासी है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि एक माह पहले दो नायब तहसीलदार स्वार क्षेत्र में खनन के ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों नायब तहसीलदार और उनके ड्राइवर घायल हो गए थे. इस संबंध में थाना गंज में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप