उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पुरानी पेंशन बहाली और 21 हजार न्यूनतम वेतन के लिए धरना

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है. केंद्रीय श्रम संगठनों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

ETV BHARAT
12 सूत्री मांगे को लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 9, 2020, 9:55 AM IST

गाजीपुर: जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय में केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर धरना प्रदर्शन गया. इसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हिस्सा लिया. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी ने अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि यदि उनकी 12 सूत्री मांगें नहीं मानी जातीं तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कर्मचारी संगठनों ने अपना मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा.

केंद्रीय श्रम संगठनों ने किया प्रदर्शन
जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अम्बिका दुबे ने बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है. इसमें 12 सूत्री मांगें हैं, जिसमें न्यूनतम वेतन 21 हजार, पुरानी पेंशन बहाली रिक्त पदों पर नई नियुक्ति जैसी 12 मांगें शामिल हैं.

12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- टीईटी परीक्षा में वाट्सएप के जरिए हो रही थी नकल, एसटीएफ ने प्रिंसिपल समेत चार को किया गिरफ्तार

जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
वहीं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में कर्मचारी संगठनों का मांग पत्र लेने नायब तहसीलदार सदर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कर्मचारी संगठनों की विभिन्न मांगों से जुड़ा मांग पत्र जिलाधिकारी के मार्फत सरकार तक पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details