गाजीपुर: जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय में केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर धरना प्रदर्शन गया. इसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हिस्सा लिया. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी ने अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि यदि उनकी 12 सूत्री मांगें नहीं मानी जातीं तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कर्मचारी संगठनों ने अपना मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा.
केंद्रीय श्रम संगठनों ने किया प्रदर्शन
जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अम्बिका दुबे ने बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है. इसमें 12 सूत्री मांगें हैं, जिसमें न्यूनतम वेतन 21 हजार, पुरानी पेंशन बहाली रिक्त पदों पर नई नियुक्ति जैसी 12 मांगें शामिल हैं.