उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में 18 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 71 - गाजीपुर कोरोना वायरस समाचार

यूपी के गाजीपुर में 11 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से गाजीपुर लौटे हैं. जनपद में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है.

covid-19 ghazipur news
रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर गाजीपुर

By

Published : May 22, 2020, 8:33 AM IST

गाजीपुर: गाजीपुर में ट्रेनों और बसों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सूरत, राजकोट, मुंबई और अन्य प्रदेशों से सैकड़ों श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं. गुरुवार रात आई रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

मरीजों को एंबुलेस के माध्यम से ले जाया गया.

जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. वहीं कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है. संक्रमित पाए गए मरीजों को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी को देर रात जौनपुर के कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मिले 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज
गुरुवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में आठ लोग सैदपुर के रामपुर ककरहीं, खानपुर के लौलेहरा, सौना भुजहुआं, दरबेपुर, बेलहरी, अहलादपुर, सरवरपुर बहेरी व बरहपुर नसरतपुर मिले हैं. दो मरीज मनिहारी व एक मोहम्मदाबाद में मिले. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में ज्यादातर मरीज महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से गाजीपुर लौटे हैं.

एसीएमओ डॉ. उमेश.

सभी की तबियत थी खराब
एसीएमओ डॉ. उमेश ने बताया 16 मई को गाजीपुर पहुंचे यात्रियों की रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर में जांच की गई थी. इन सभी लोगों की तबियत खराब थी. इसके बाद सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया था. 40 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 11 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details