उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: 2 महीने बाद कांशीराम आवास में बहाल हुई बिजली

इन आवास में रहने वाले लोगों को लग रहा था कि उनकी होली बेरंगी होने वाली है, लेकिन जिला प्रशासन के इस कदम से होली लोगों के घर रोशनी से जगमग आएंगे और उनकी होली भी रंग भरी होगी. बता दें कि बुधवार शाम तक इन आवासों की विद्युत सेवा को बहाल कर दिया गया.

कांशीराम आवास में बहाल हुई बिजली.

By

Published : Mar 21, 2019, 5:45 AM IST

गाजीपुर: एक तरफ गाजीपुर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा था. चुंगी और फॉक्स गंज के कांशीराम आवासों की बिजली सप्लाई बंद होने से 1500 घरों के लोग आगामी चुनाव का बहिष्कार कर रहे थे, जो जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन हुआ था. ईटीवी भारत की खबर के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर आलाधिकारी समेत विद्युत विभाग इन लोगों को एक निश्चित धनराशि लेकर फिर से बिजली बहाल कर दी.

कांशीराम आवास में बहाल हुई बिजली.

कांशीराम आवास के 1500 घरों का 6 करोड़ों से ज़्यादा बिजली बिल बकाया था. इसकी वजह से बिजली विभाग ने इन आवासों की बिजली सप्लाई ठप्प कर दी थी. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था. खबर के बाद जिला प्रशासन जागा. एसडीएम सदर और तहसीलदार समेत बिजली विभाग के आला अधिकारी विद्युत आपूर्ति मोबाइल बैन को लेकर कांशीराम आवास पहुंचे. इसके बाद पुराने कनेक्शन पर 3000 और नए कनेक्शन पर 6000 के भुगतान के बाद लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए गए.

इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी सत्यजीत सिंह ने बताया कि निश्चित भुगतान लेकर लोगों को मीटर लगा कर नए कनेक्शन दिए गए हैं. इन आवासों की विद्युत सेवा बहाल कर दी जाएगी. वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ शिवम राय ने बताया कि फॉक्सगंज और कांशीराम आवास चुंगी दोनों जगहों पर कनेक्शन दिए जा रहे हैं. जल्द ही विद्युत सेवा बहाल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details