गाजीपुर: जिले के मरदह थाना क्षेत्र में मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरगंज गांव के पास डीसीएम की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीसीएम के चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुरुवार को मरदह थाना क्षेत्र में कोड़री गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजू साइकिल पर सवार होकर मऊ की तरफ जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह हैदरगंज गांव की सहकारी समिति के सामने पहुंचा कि अचानक वाराणसी से ट्रांसपोर्ट का समान लेकर मऊ जा रहे डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से वह डीसीएम की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.