उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत विद्यार्थी जानेंगे दूसरे राज्यों की संकृति

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत सांस्कृतिक रूप से पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. योजना के तहत जिले के महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं को मेघालय में खासी जनजाति से मिलने और सीख लेने भेजा जाएगा.

etv bharat
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत विद्यार्थी जानेंगे दूसरे राज्यों की संकृति

By

Published : Feb 20, 2020, 4:01 PM IST

गाजीपुर: भारत की सांस्कृतिक एकता के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक रूप से पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि दिशाएं भले ही अलग हो लेकिन अनेकता में एकता हिंद की विशेषता की बात को और बल मिले. योजना के तहत समाज के बेहतर गुणों का आदान-प्रदान किया जा रहा है. जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके.

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत विद्यार्थी जानेंगे दूसरे राज्यों की संकृति.
योजना के तहत जिले के महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं को मेघालय में खासी जनजाति से मिलने और सीख लेने भेजा जाएगा, जिससे वह उन्हें और बेहतर तरीके से समझें और समझा भी सकें.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम और एक भारत श्रेष्ठ भारत की यह पहल एक नए भारत का निर्माण कर रही है. योजना के तहत एक राज्य अपनी संस्कृति एवं पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए दूसरे राज्य को चुनता है. इस बार उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय को एक साथ जोड़ा गया है. दोनों राज्यों के छात्र छात्रा एक दूसरे की संस्कृति की बेहतर चीजों को सीखने के लिए भेजा जा रहा है. आदिवासी जनजाति जहां महिला प्रधान समाज है. तहरीब फातमा ने बताया कि उत्तर प्रदेश को अरुणाचल और मेघालय से जोड़ा जा रहा है. हमें वहां जाकर उन जनजातियों की बेहतर चीजों को देखना सुनना और समझना चाहिए. हमें उनसे सीख ले कर अपने समाज में अनुसरण करना चाहिए. प्रतीक्षा राय ने कहा मेघालय की खासी जनजाति मातृसत्तात्मक है इससे पूरे भारत को सीख लेनी चाहिए. यह जनजाति काफी पिछड़ी है यह लोग पढ़े लिखे नहीं हैं बिना पढ़े लिखे होने के बावजूद इनके खासी जनजाति की महिलाओं को इतना सम्मान और बराबरी का मौका मिलता है. तो हम पढ़े लिखे हो कर भी क्यों नहीं दे सकते हमें उनसे सीख लेनी चाहिए.

एक भारत श्रेष्ठ भारत भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय का यह देश कि हम भारत के सभी लोग एक दूसरे के बारे में जाने. पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण की सभी संस्कृतियों से परिचित हो. इसके तहत अलग-अलग राज्यों को प्रिय राज्यों के साथ जोड़ा बनाया गया है.गाजीपुर के महिला डिग्री कॉलेज को महिला कॉलेज शिलांग और कोएड कॉलेज अरुणाचल से जोड़ा गया है. मेघालय की खासी जनजाति महिला सशक्तिकरण की देश को एक बेहतर दिशा दी है.

- संतन कुमार, प्रवक्ता, महिला डिग्री कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details