गाजीपुर: भारत की सांस्कृतिक एकता के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक रूप से पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि दिशाएं भले ही अलग हो लेकिन अनेकता में एकता हिंद की विशेषता की बात को और बल मिले. योजना के तहत समाज के बेहतर गुणों का आदान-प्रदान किया जा रहा है. जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके.
गाजीपुर: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत विद्यार्थी जानेंगे दूसरे राज्यों की संकृति - gazipur news
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत सांस्कृतिक रूप से पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. योजना के तहत जिले के महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं को मेघालय में खासी जनजाति से मिलने और सीख लेने भेजा जाएगा.
एक भारत श्रेष्ठ भारत भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय का यह देश कि हम भारत के सभी लोग एक दूसरे के बारे में जाने. पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण की सभी संस्कृतियों से परिचित हो. इसके तहत अलग-अलग राज्यों को प्रिय राज्यों के साथ जोड़ा बनाया गया है.गाजीपुर के महिला डिग्री कॉलेज को महिला कॉलेज शिलांग और कोएड कॉलेज अरुणाचल से जोड़ा गया है. मेघालय की खासी जनजाति महिला सशक्तिकरण की देश को एक बेहतर दिशा दी है.
- संतन कुमार, प्रवक्ता, महिला डिग्री कॉलेज