गाजीपुर:नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक करोड़ 15 लाख की 0.2020 हेक्टेयर भूमि को जिला प्रशासन ने बुधवार को कुर्क कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है. शिक्षा माफिया कुशवाहा गैंग की अब तक 25 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
मामला 2016 के मुकदमे से जुड़ा हुआ है जिसमें महेंद्र कुशवाहा के भाई के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में आयोजित एक परीक्षा में एसटीएफ द्वारा सामूहिक नकल करने का मामला पकड़ा गया था. इसमें एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद जिलाधिकारी ने मुकदमे के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. इसके तहत गाजीपुर के नंदगंज थाना अंतर्गत फतेहउल्लाह पुर ग्राम सभा महेंद्र कुशवाहा की चल संपत्ति बुद्धवार को जिला प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर दी. जमीन की अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है.