गाजीपुर.मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज गाजीपुर में भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के 4 जगहों पर छापेमारी की. सदर कोतवाली इलाके के 3 जगहों में रौजा स्थित गणेश दत्त मिश्रा, टाउन हाल के सरायगली मुहल्ले में खान बस मालिक मुश्ताक खान और मिश्र बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई बिक्रम अग्रहरी के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
वहीं, मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी के घर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. फिलहाल मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सुबह 5 बजे से ही सीआरपीएफ की फोर्स के साथ सभी के घरों के बाहर घेरा बंदी कर ईडी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है.
लखनऊ में मुख्तार के फ्लैट व साले के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
लखनऊ के डालीबाग स्थित ग्रन्ड्यूर 4 व 6 आपर्टमेंट स्थित मुख्तार के करीबी रिश्तेदार व हुसैनगंज स्थित एफआई टॉवर में मुख्तार के फ्लैट में ईडी छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी करीब ढाई महीने पहले दर्ज हुई FIR के बाद की जा रही है.
गौरतलब है कि डालीबाग में ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी का घर है. जिस ग्रन्ड्यूर में छापेमारी चल रही है उसमें मुख्तार अंसारी के साले का फ्लैट है. इसी में कुछ साल तक मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का पार्टी कार्यालय था. यहां ईडी की 8 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा हुसैनगंज स्थित एफआई टॉवर में टॉप फ्लोर पर मुख्तार अंसारी का फ्लैट मौजूद है. जहां ईडी के 5 अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रयागराज यूनिट ने साल 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी के मुताबिक पुलिस ने मुख्तार की अवैध संपत्ति का जो आंकलन किया था वो कम था. इसके चलते ईडी ने मुकदमे में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने को आधार बनाया था.
विधायक निधि में भी गबन का आरोप
मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि में भी 25 लाख रुपये के गबन का आरोप है. ईडी की जांच के दायरे में मुख्तार की मां, पत्नी और दोनों बेटे भी हैं. देश के कई राज्यों के साथ ही नेपाल में भी मुख्तार की बेनामी संपत्ति होने का आरोप है.
इसे भी पढे़ं-Mukhtar Ansari पर इस मामले में आरोप तय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष कोर्ट में पेश