गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर गोपालपुर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार नंदगंद थाना क्षेत्र के खंवपुर देवकली निवासी मैनू यादव का 23 वर्षीय पुत्र नितेश यादव देवकली से ट्रक लेकर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.