गाजीपुर: जिले के रेवतीपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को 23 साल से फरार चल रहे डबल मर्डर के आरोपी व 25 हजार के इनामी रामदुलार राजभर को गिरफ़्तार कर लिया. यह जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. एसपी के मुताबिक हत्यारोपी ने कबूला है कि उसके भाई की हत्या कर दी गई थी इस वजह से उसने दोहरा हत्याकांड अंजाम दिया था.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अवकल (त्रिलोकपुर) गांव का निवासी रामदुलार राजभर दोहरे हत्याकांड में बीते 23 साल से फरार चल रहा था. घटना के वक्त रेवतीपुर थाना क्षेत्र का अवकलपुर गांव उस समय सुहवल थाना क्षेत्र का हिस्सा था. वहां पर जातीय संघर्ष में तीन हत्याएं हुईं थीं, जिनमें दो हत्याओं में रामदुलार राजभर वांछित था.