उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: डीएम के रडार पर नकल माफिया, हिरासत में गैर जनपद के दर्जनों छात्र - डीएम ओम प्रकाश आर्य

सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन बनाने में जुटी हुई है. इस कड़ी में गाजीपुर के डीएम ओम प्रकाश आर्य ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

Etv bharat
नकल विहीन परीक्षा कराने के प्रयास में जुटे डीएम ओम प्रकाश.

By

Published : Feb 22, 2020, 10:12 PM IST

गाजीपुर: जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के अंग्रेजी के पेपर के दौरान कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने जखनियां क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, रामसनेही दास खटिया बाबा इंटर कॉलेज, झोटारी समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया.

नकल विहीन परीक्षा कराने के प्रयास में जुटे डीएम ओम प्रकाश.

मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में 33 और रामसनेही दास खटिया बाबा इंटर कॉलेज से 13 छात्र ऐसे मिले जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव के डीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय निलंबित, रवींद्र कुमार बने नए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि इन छात्रों का कहना था कि हमसे कहा गया था कि नकल कराई जाएगी और नकल नहीं कराई जा रही है. हम लोग परीक्षा छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी दोषियों पर और साथ ही विद्यालयों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी. फिलहाल, सभी 46 छात्रों को दुल्लहपुर थाने में हिरासत में रखा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details