गाजीपुर :जिले मेंपर्यटन के तहत चिन्हित स्थानों के विकास को लेकर प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए शासन स्तर से समिति गठित की गई है. इस समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा विधायक पदेन सदस्य हैं. योजना के तहत पर्यटन स्थल के विकास के लिए वित्त विभाग द्वारा नामित उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के शकोहा ब्लॉक में बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर, जखनिया के अलीपुर मंदरा में प्राचीन शिव मंदिर, सदर विधानसभा का कुर्था में विख्यात पवहारी बाबा आश्रम, जमानियां के देवकली भदौरा, सेवराई में 108 बाबा कीनाराम मठ, जंगीपुर के बौरी में देवी माता मंदिर, सैदपुर में चौमुखनाथ धाम ध्रुवार्जुन मंदिर, साथ ही जहूराबाद के खारा में शिव मंदिर का पर्यटन विकास के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
गाजीपुर : मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत डीएम ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
यूपी के गाजीपुर जिले के डीएम ने राइफल क्लब सभागार में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में इस योजना के अन्तर्गत एक पर्यटन केन्द्र को विकसित किए जाने की घोषणा की गयी.
डीएम ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक.
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी को जांच और चयन का निर्देश दिया है. बैठक में जमानिया विधायक सुनीता सिंह, जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव, जखनिया विधायक त्रिवेणी राम, जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि रामजी राजभर, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डीएफओ जीसी त्रिपाठी सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.