उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अष्टमी पर डीएम ने 2 मुस्लिम बच्चियों सहित 54 कन्याओं का किया पूजन - गाजीपुर में कन्यापूजन

गाजीपुर में कन्यापूजन में मुस्लिम समाज की दो बच्चियों के साथ 54 कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया गया. डीएम ने कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्य से बेटी बचाओ और बेटी पढाओ का संदेश देने की कोशिश की गई है.

डीएम ने 2 मुस्लिम बच्चियों सहित 54 कन्याओं का पैर पखार किया पूजन
डीएम ने 2 मुस्लिम बच्चियों सहित 54 कन्याओं का पैर पखार किया पूजन

By

Published : Mar 29, 2023, 8:00 PM IST

डीएम ने 2 मुस्लिम बच्चियों सहित 54 कन्याओं का पैर पखार किया पूजन

गाजीपुर:चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन गाजीपुर के राइफल क्लब प्रांगण में कन्या पूजन का आयोजन किया गया. जिसमें 54 कन्याओं ने हिस्सा लिया, इसमें 2 कन्याएं मुस्लिम समाज की भी मौजूद रही. डीएम ने सभी कन्याओं का पूजन के बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया. कन्या पूजन के दौरान रिजवाना खातून की अपनी बेटियों के पीछे बैठी कर पूजन की विधि को देखती रही.

कन्या पूजन में शामिल मुस्लिम समाज की दो बेटियां

कन्या पूजन में अपनी दो बेटियों के साथ शामिल हुई रिजवाना खातून ने कहा कि ये प्रोग्राम बहुत अच्छा है, काफी खुशी महसूस हो रही है. लेकिन जब रिजवाना से पूछा गया कि सीएम योगी कि ये पहल कैसी है, तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया. डीएम आर्यका अखौरी ने कन्याओं के पैर पखारने के साथ तिलक, फूल माला और चुनरी चढ़ाकर पूजन किया और सभी को गिफ्ट देकर विदा किया.

बच्चियों का पूजन करती डीएम आर्यका अखौरी

डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. आज के दिन 54 कन्याओं का पूजन कर समाज को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया है. जिससे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे और जेंडर को मेंटेन किया जा सके. इसकी साथ मुस्लिम समुदाय से दो कन्याओं के कन्यापूजन में भाग लेने पर उन्होंने कहा कि बेटियां सभी धर्म की एक समान होती है. इस कार्यक्रम से दोनों बच्चियों की मां रिजवाना खातून भी प्रसन्न रहीं. इस दौरान कन्याओं को भोजन कराकर कर और गिफ्ट देकर विदा किया गया. सभी कन्याएं गिफ्ट पाकर खुश हो गईं.

यह भी पढ़ें: BJP नेता रूबी आसिफ खान ने किया कन्या पूजन, गिफ्ट देकर किया विदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details