उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: डीएम और एसपी ने आइसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण - डीएम और एसपी ने आइसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण

यूपी के गाजीपुर में बुधवार को डीएम और एसपी ने आइसोलेशन वार्डों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम और एसपी आइसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण
डीएम और एसपी आइसोलेशन वार्डों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 1, 2020, 4:52 PM IST

गाजीपुर: लॉकडाउन के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों से सैकड़ों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर और कामगार बस से गाजीपुर पहुंचे. वहीं विदेशों से आए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया गया. डीएम और एसपी ने आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जनता से अपील की कि वह बाहर से आए लोगों की जानकारी जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम को दें.

सूचना छिपाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए सभी लोगों को सूचित किया कि वे जनपद में आने की सूचना जनपद मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को दूूरभाष नम्बर 0548- 2226001, 2226002, 2224041 पर अवगत कराएं. सूचना छिपाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

एसपी और डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया
दुल्लहपुर के पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, रॉयल पैलेस बंसी बाजार, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज पीरनगर में लोगों को क्वारेन्टाइन किया गया है. एसपी और डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. साथ ही आइसोलेट लोगों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर लगे अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details