गाजीपुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन सख्त हो गया है लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी और एसपी खुद सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.
गाजीपुर: लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने की वाहनों की चेकिंग - गाजीपुर में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य और एसपी ओमप्रकाश सिंह ने वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य और एसपी ओमप्रकाश सिंह ने सीमावर्ती इलाकों में खुद सड़क पर वाहनों की चेकिंग की. उन्होंने बनारस बॉर्डर पर सिधौना के पास गाजीपुर आ रहे वाहनों की चेकिंग की. वहीं अनावश्यक रूप से बार्डर पार कर रहे लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के साथ ही वाहनों का चालान भी किया. इस दौरान एसपी और जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें और मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही उन्होंने बिना कारण घूम रहे कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.