उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपंन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक - district planning committee

गाजीपुर में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना की बैठक संपंन्न हुई. जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बैठक में पूर्व में किये गए कार्यों की समीक्षा की.

मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला
मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला.

By

Published : Oct 22, 2020, 12:16 AM IST

गाजीपुर: जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जिला योजना संरचना की बैठक संपंन्न हुई, जिसमें वर्ष 2020-21 के लिए अलग-अलग प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई. प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता में यह बैठक संपंन्न हुई.

बैठक में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत, जखनियां विधायक त्रिवेणी राम, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री ने बैठक में पूर्व में किये गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली गई. इस दौरान विकास कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 वर्ष 2019-20 में अनुमोदित व्यय और वास्तविक व्यय के संबंध में भी मंत्री ने जानकारी ली.

बुधवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के लिए 5 अरब 48 करोड़ 03 लाख रुपये के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया. प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास के लिए शासन से शत-प्रतिशत बजट अवमुक्त कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी योजना से जुड़े पत्र शासन को भेजें. आगे शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details