उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - coronavirus in gazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना वायरस के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

By

Published : May 24, 2020, 2:00 PM IST

गाजीपुर: जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मजदूरों के वापसी से कोरोना संक्रमित और संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.


जिलाधिकारी ने लोगों से ली सुविधाओं की जानकारी
जनपद में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने पं. मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज सिकड़ी का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी और सीडीओ ने गैर प्रान्तों से आए प्रवासियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना.

इसके साथ ही उन्होंने लोगों में मास्क का भी वितरण किया. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग 14 दिन का क्वारंटाइन का समय पूरा करें. सब कुछ ठीक रहा और वह स्वस्थ रहे तो उन्हें घर भेजा दिया जायेगा. क्योंकि यह एक छुआछूत की बीमारी है. जिला प्रशासन लगातार आपका सहयोग करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details