गाजीपुर:जिले में दो गांवों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल सरैया और कासिमपुर गांव में मूर्ति स्थापना को लेकर दो दिन पहले से विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गांवों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गांवों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.
गाजीपुर: मूर्ति स्थापना को लेकर 2 गांवों के बीच विवाद, जमकर चले ईंट-पत्थर - दो गांवों के बीच विवाद
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दो गांवों के लोग मूर्ति स्थापना को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे.
दो गांवों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर.दो गांवों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर.
ये भी पढ़ें- सीतापुर: एक करोड़ की स्मैक के साथ 12 गिरफ्तार
इस दौरान करीब तीन घंटे तक गाजीपुर-रेवतीपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर पीएसी और क्षेत्राधिकारियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सीपी शुक्ला ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक किसी पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.