उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनेश लाल यादव निरहुआ बोले- हाथी मेरा साथी, साइकिल हो गई पंचर - अखिलेश यादव पर सियासी तंज

गाजीपुर में अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बीजेपी को बीएसपी का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि साइकिल उसी वक्त पंचर हो गई थी जब राजनीतिक गठबंधन कर साइकिल पर हाथी सवार हो गया था.

etv bharat
दिनेश लाल यादव निरहुआ

By

Published : Mar 5, 2022, 2:02 PM IST

गाजीपुर: जनपद आए अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बीजेपी को बीएसपी का समर्थन प्राप्त है. निरहुआ के अनुसार हाथी उनके (BJP के साथ है). उन्होंने 2017 के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल उसी वक्त पंचर हो गई थी जब राजनीतिक गठबंधन कर साइकिल पर हाथी सवार हो गया था. साइकिल-हाथी का वजन उठाने में असमर्थ हो गई थी और इस बार तो पूरी तरह से उसका टायर भर्स्ट हो जाएगा.

निरहुआ के अनुसार हर तरफ कमल का वर्चस्व दिख रहा है. निरहुआ ने अखिलेश यादव पर सियासी तंज करते हुए कहा कि अखिलेश वैक्सीन का ही विरोध करने लगे थे. उन्होंने लोगों से यहां तक कहा कि वैक्सीन बीजेपी की है और लोग उसे ना लगवाएं. क्या अखिलेश यादव गरीब लोगों के कोरोना के कारण होने वाली मौत की जिम्मेदारी लेंगे? अखिलेश यादव जो भी कहते हैं वह गलत ही कहते हैं. अखिलेश यादव मंदिर निर्माण के नाम पर कहते हैं कि बीजेपी के लोग चंदा जीवी हैं. निरहुआ ने समाजवादी पार्टी को जिन्ना वादी पार्टी करार दिया.

दिनेश लाल यादव निरहुआ

निरहुआ ने ओमप्रकाश राजभर पर सियासी तेज करते हुए कहा कि वह बिन पेंदी के लोटा हैं. वह कब किस तरफ होंगे यह नहीं कहा जा सकता. ओमप्रकाश राजभर पूरी तरीके से परिवारवाद की राजनीति करते हैं. जबकि, बीजेपी में ऐसा कतई नहीं होता. निरहुआ ने यह भी कहा कि अंत में वह (ओपी राजभर) हारने के बाद बीजेपी में ही वापस आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details