गाजीपुर: जनपद आए अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बीजेपी को बीएसपी का समर्थन प्राप्त है. निरहुआ के अनुसार हाथी उनके (BJP के साथ है). उन्होंने 2017 के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल उसी वक्त पंचर हो गई थी जब राजनीतिक गठबंधन कर साइकिल पर हाथी सवार हो गया था. साइकिल-हाथी का वजन उठाने में असमर्थ हो गई थी और इस बार तो पूरी तरह से उसका टायर भर्स्ट हो जाएगा.
निरहुआ के अनुसार हर तरफ कमल का वर्चस्व दिख रहा है. निरहुआ ने अखिलेश यादव पर सियासी तंज करते हुए कहा कि अखिलेश वैक्सीन का ही विरोध करने लगे थे. उन्होंने लोगों से यहां तक कहा कि वैक्सीन बीजेपी की है और लोग उसे ना लगवाएं. क्या अखिलेश यादव गरीब लोगों के कोरोना के कारण होने वाली मौत की जिम्मेदारी लेंगे? अखिलेश यादव जो भी कहते हैं वह गलत ही कहते हैं. अखिलेश यादव मंदिर निर्माण के नाम पर कहते हैं कि बीजेपी के लोग चंदा जीवी हैं. निरहुआ ने समाजवादी पार्टी को जिन्ना वादी पार्टी करार दिया.