गाजीपुरः अगस्त क्रांति के महानायक अमर शहीद डॉक्टर शिवपूजन राय के इकलौते बेटे दीनानाथ शास्त्री का निधन हो गया. उनके निधन का समाचार मिलते ही नाते-रिश्तेदारों के साथ ही जिलेवासियों में शोक की लहर दौड़ गई. वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. दीनानाथ शास्त्री अपने पीछे दो बेटे ओमप्रकाश राय और अजय राय का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर हुआ. उनको मुखाग्नि उनके छोटे बेटे अजय राय ने दी. दीनानाथ शास्त्री कांग्रेस से जुड़े रहे.
लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं शास्त्री
दीनानाथ शास्त्री एक बार गाजीपुर से लोकसभा और दिलदारनगर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. वे प्रति वर्ष 18 अगस्त को शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में आकर अष्ट शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते थे. इस साल 18 अगस्त 2020 को शासन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी और शहीद पुत्रों को सम्मानित किया जाना था, लेकिन अस्वस्थ होने की वजह से वे नहीं आ सके. उनके स्थान पर छोटे बेटे पत्रकार अजय राय ने सम्मान पत्र लिया था. दीनानाथ शास्त्री के निधन पर शहीद स्मारक समिति के सदस्य, आनंद राय सांकृत, सच्चिदानंद राय, अनुज राय, शेरपुर के प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय, बीजेपी नेता विरेन्द्र राय, डीसीएफ के चेयरमैन विजय शंकर राय, आनंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्रधान कृपाशंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, काग्रेंस के प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे स्पष्टवादी और जुझारू नेता थे.
ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज