आजमगढ़ सांसद निरहुआ के गांव टड़वा टप्पा पहुंचीं डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने लोगों को समझाया. गाजीपुर: आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ के पैतृक गांव गाजीपुर के तड़वा टप्पा में होली के दिन विवाद हो गया था. सांसद निरहुआ के घर पर कुछ लोग शराब के नशे में घुस गए थे और हुड़दंग करने लगे थे. तब निरहुआ के भाई ने विरोध करते हुए उन्हें हटाया था. इसी दौरान किसी ने निरहुआ के भाई हरकेश यादव को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई थी.
मारपीट में निरहुआ के भाई हरिकेश यादव समेत विपक्ष के एक युवक को चोट आ गई थी. जिसको लेकर शादियाबाद थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. इसी मामले को लेकर भीम आर्मी के सदस्यों ने निरहुआ के भाई की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर दबाव बनाना शुरू कर दिया. रविवार को इसी को लेकर इन लोगों ने थाने का घेराव भी किया. तभी किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी कि जातिगत अफवाह फैलाकर शांति भंग किया जा रहा है.
इस सूचना पर डीएम और एसपी खुद निरहुआ के गांव टड़वा टप्पा पहुंचे. जहां ग्रामीणों और संभ्रांत लोगों के बीच शांति समिति की बैठक की गई. बैठक के दौरान डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि कहा कि अफवाह में न पड़ें और कोई इस तरह के कदम न उठाएं, अगर किसी प्रकार की दिक्कत है तो तत्काल डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लें. लेकिन, कानून अपने हाथ में न लें.
डीएम बोलीं, क्राइम न हो ऐसा पॉसिबल नहीं, ऐसा हो जाए तो रामराज्य आ जाएः डीएम ने कहा कि ऐसा पॉसिबल नहीं है कि क्राइम न हो, अगर क्राइम न हो तो रामराज्य आ जाएगा, तब शायद हम लोगों की आवश्यकता ही न हो. लेकिन, ऐसा मत करें कि बाहर से अधिकारियो को आना पड़े. एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि होली के दिन कुछ अफवाह फैलाई गई थी. अफवाह को लेकर कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया गया था. उस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे. दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया गया था.
शनिवार को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि टप्पा गांव के व्यक्ति गुलाब के साथ मारपीट की गई थी. गुलाब ने भी बताया था कि उनको 3 लड़कों ने उनको पीटा था. गुलाब ने बताया था कि उन तीनों लड़कों में मैं किसी को नहीं पहचानता हूं लेकिन क्षेत्र में पता नहीं कहां से जातिगत अफवाह फैल गई और लोगों का आरोप प्रत्यारोप चला. उस दौरान अधिकारियों के द्वारा समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया गया. उसी परिपेक्ष में आज हम और डीएम यहां पर आए हैं. लोगों को यह समझाने के लिए कि आपसी सौहार्द बना कर रखें. इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने शांति समिति की बैठक के दौरान लोगों को चेतावनी भी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अशांति फैलाने पर संबंधित धाराओं में उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ में की वेटलिफ्टिंग, बोले- यूपी की कानून व्यवस्था देश में नम्बर वन