गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. नंदगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक और उसकी भांजी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
मृतक के पिता ने तहरीर में बताया कि बेटा घर में अकेले था. मेरी पत्नी खेत से चारा लेकर घर आई तो देखा कि चार लोग मेरे घर के अंदर से निकल रहे हैं और बेटा घर में चिल्ला रहा था. जब पत्नी घर के अंदर गईं तो बेटे की हालत देख कर दहाड़े मारकर रोने लगी और फोन पर मुझे जानकारी दी. ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.