उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: दुल्लापुर थाना प्रभारी विनय सिंह का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन - Dullapur police station in-charge died

यूपी के गाजीपुर स्थित दुल्लापुर थाना प्रभारी विनय सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. तीन माह से वह मियादी बुखार से पीड़ित चल रहे थे.

प्रतापगढ़ के दारोगा की लखनऊ में मौत.
प्रतापगढ़ के दारोगा की लखनऊ में मौत.

By

Published : Apr 21, 2020, 5:02 PM IST

गाजीपुर:दुल्लहपुर थाना प्रभारी विनय सिंह का इलाज के दौरान लखनऊ स्थित हास्पिटल में निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस प्रशासन और विभागीय सहयोगियों में शोक की लहर है. उनके वर्तमान कार्य क्षेत्र दुल्लापुर में गम का माहौल है.

मेदांता ने दिया जबाव, लखनऊ में पुलिस ऑफिसर ने तोड़ा दम

तीन माह पूर्व उन्हें मियादी बुखार हुआ था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मऊ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ सप्ताह गुजरने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. तकरीबन एक सप्ताह पूर्व उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब वहां भी उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो रेफर कर उन्हें मेदांता अस्पताल गुड़गांव में भर्ती कराया गया.

प्रतापगढ़ के रहने वाले थे थाना प्रभारी विनय सिंह

दो दिन पहले ही डॉक्टरों ने वहां से जवाब दे दिया, जिसके बाद परिजन उन्हें राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. विनय सिंह की तैनाती साल 2016 में गाजीपुर जनपद में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details