गाजीपुर: जिले के कारीमुद्दीनपुर में सड़क किनारे महिला का जला हुआ शव मिला. स्थानीय ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
गाजीपुर: सड़क किनारे मिला नवविवाहिता का जला हुआ शव - गाजीपुर में नवविवाहिता का मिला शव
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक नवविवाहिता का जला हुआ शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नवविवाहिता का मिला शव
इस मामले में एसपी डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने बताया की जनपद गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में बलिया बॉर्डर से लगभग 3 किलोमीटर पहले सड़क किनारे महिला का जला हुआ शव मिला है. प्रथम दृष्टया से महिला नवविवाहिता नजर आ रही है.
महिला की पहचान छिपाने की कोशिश की गई है. जांच के लिए टीम बनाई गई है. शीघ्र ही मामले में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-ओमप्रकाश सिंह, एसपी