उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: महिला की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका - गाजीपुर में महिला की हत्या

यूपी के गाजीपुर के थाना बिरनो क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद हुआ है. हत्या के बाद महिला के चेहरे को धारदार हथियार से बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:23 AM IST

गाजीपुर:जिले में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका.

जानें पूरा मामला

  • मामला थाना बिरनो क्षेत्र के महमूदपुर ढेबुआ गांव का है.
  • ढेबुआ चट्टी के पास झाड़ियों में लगभग 30 वर्षीय महिला का शव मिला.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: अधेड़ की सोते समय हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद महिला के चेहरे को धारदार हथियार से बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है.

बिरनो के महमूदपुर ढेबुआ के पास सड़क किनारे एक महिला का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला. मौके का निरीक्षण करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को कहीं और मार कर यहां लाया गया है. पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा काटा गया है. आस-पास के जनपदों में व्यापक सूचना प्रसारित की गई है, जिससे महिला की पहचान हो सके.
-अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details