गाजीपुर:बहरियाबाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. 16 वर्षीय नाबालिग का शव रविवार की सुबह खेत में पड़ा मिला. वहीं परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
परिजनों की मानें तो नाबालिग सुबह शौच के लिए खेत गई थी. दो-घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो नाबालिग की मां उसे खोजने निकली. जब वह उसे खोजते हुए खेत पहुंची तो धान के खेत में उसकी बेटी का शव पड़ा मिला. उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. नाबालिग के मां की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए.