गाजीपुर: जिले में बीते 15 सितंबर को सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल पर एक सर कटा शव मिला था. मृतक की पहचान गाजीपुर सदर कोतवाली के ब्रह्मस्थान निवासी सोनू राम के रूप में हुई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. बावजूद इसके जीआरपी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा था. इस मामला में मृतक के परिजनों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्रेमिका सहित 11 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या
- मामला सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल का है.
- स्टेशन के पास सर कटा एक शव मिला था.
- मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है.
- परिजनों के मुताबिक हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है.
- मृतक की पहचान सोनू राम के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या
- मृतक के भाई राजेश ने आरोप लगाया कि हत्या उसके गांव के ही कुछ लोगों ने की है.
- राजेश का कहना है कि प्रेम प्रसंग के मामले में सोनू की गला काटकर हत्या की गई है.
- हत्या को रेल हादसे के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.