उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला था सर कटा शव, न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई FIR - गाजीपुर में रेलवे स्टेशन के पास मिला सर कटा शव

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेलवे स्टेशन के पास सर कटा शव मिला था. परिजनों के मुताबिक हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. हालांकि मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद FIR लिख ली गई है.

etv bharat
रेलवे स्टेशन के पास मिला सर कटा शव.

By

Published : Dec 6, 2019, 11:38 AM IST

गाजीपुर: जिले में बीते 15 सितंबर को सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल पर एक सर कटा शव मिला था. मृतक की पहचान गाजीपुर सदर कोतवाली के ब्रह्मस्थान निवासी सोनू राम के रूप में हुई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. बावजूद इसके जीआरपी पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा था. इस मामला में मृतक के परिजनों को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्रेमिका सहित 11 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रेलवे स्टेशन के पास मिला सर कटा शव.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

  • मामला सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल का है.
  • स्टेशन के पास सर कटा एक शव मिला था.
  • मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है.
  • परिजनों के मुताबिक हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है.
  • मृतक की पहचान सोनू राम के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या

  • मृतक के भाई राजेश ने आरोप लगाया कि हत्या उसके गांव के ही कुछ लोगों ने की है.
  • राजेश का कहना है कि प्रेम प्रसंग के मामले में सोनू की गला काटकर हत्या की गई है.
  • हत्या को रेल हादसे के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

लड़की के घरवालों को नहीं मंजूर था रिश्ता
मृतक एक लड़की से प्रेम करता था. परिजनों का आरोप है की दोनों का प्रेम संबंध लड़की के घरवालों को मंजूर नहीं था. लड़की के घर वालों ने लड़की से मिलने के बहाने सोनू को बुलाकर उसकी हत्या करा दी. इस पूरे प्रकरण में पुलिस के द्वारा मामला दर्ज तक नहीं किया जा रहा था. इस मामले में कोर्ट हस्तक्षेप के बाद एफ आईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- आगरा: युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन किनारे फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार

सितंबर माह में एक सर कटा शव मिला था, जिसमें वादी ने माननीय न्यायालय में एफआईआर करने के लिए अर्जी लगाई है. इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वादी के मुताबिक सोनू की हत्या कर छपरा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने शव को फेंक दिया गया था. मामले की विवेचना की जा रही है.
-अरविंद कुमार मौर्य, जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details