गाजीपुर: पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को चिन्हित कर उनके खाते में एक हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन मजदूरों को अभी तक पैसा नहीं मिला है. इसके कारण वह भुखमरी के कगार पर आ गए हैं.
गाजीपुर में लॉगडाउन की वजह से आज मजदूरों के थालियों पर भी ताला जड़ चुका है. मजदूरों को खाने के लिए रोटी तक मयस्सर नहीं है, जिसकी वजह से वनवासी समाज के दिहाड़ी मजदूर और उनका परिवार नमक आलू खाकर अपना पेट पाल रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत बुजुर्गा कोठवा गांव के वनवासी बस्ती का रियलिटी चेक किया. वहां मौजूद ईंट भट्टों पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पहले उनके सामने अभी जिंदा रहने का संकट है.