उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: डॉक्टर से मारपीट करने वाला दबंग गिरफ्तार - आफिस के कर्मियों ने की डाक्टर के साथ मारपीट

गाजीपुर जिले में एक होमियोपैथिक डॉक्टर के उसके ही आफिस के कर्मी के साथ मारपीट की खबर सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इसका कारण डॉक्टर के वेतन न देना बताया है.

होम्योपैथिक अफसर से मारपीट करने वाला दबंग गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2019, 11:11 AM IST

गाजीपुर: जिले में दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने जिला होमियोपैथिक डॉक्टर के साथ मारपीट की थी. मारपीट के बाद चिकित्साधिकारी ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके फलस्वरूप पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नामजद आरोपी मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सीओ सिटी.

क्या है पूरा मामला

  • जिला होमियोपैथिक अफसर डॉ. केएन राम के साथ उनके ही कर्मियोंं ने मारपाीट की.
  • ड्यूटी के दौरान आनाकानी करने और काम के वक्त बाहर रहने पर वेतन रोकने का फरमान डॉक्टर सुनाया था.
  • इसी से गुस्साए कर्मियों ने दो दिन पहले पूरी वारदात को अंजाम दिया.
  • चिकित्सालय ने अपने ही ऑफिस के फार्मासिस्ट का नाम लिया.
  • पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जिला होम्योपैथिक चिकित्सक से मारपीट के मामले में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया. चिकित्साधिकारी ने अपने ही ऑफिस के फार्मासिस्ट विनय कुमार राय को नामजद किया. पुलिस ने तत्काल नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की है, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
तेजवीर सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details