उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन, ऋण के लिए हजारों लोगों ने किया आवेदन - banking system information given to people

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले स्थित लंका मैदान में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और ऋण संबंधी जानकारी दी गई.

ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम हुआ आयोजित.

By

Published : Oct 23, 2019, 3:01 PM IST

गाजीपुर: बुधवार को गाजीपुर जिले में लंका मैदान में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक दर्जन बैंकों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में बैंकों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और ऋण के बारे में जानकारी दी.

आयोजन के बारे में जानकारी देते डीएम ओमप्रकाश आर्य.
लोगों को दी गई वित्तीय जानकारी
  • कार्यक्रम में ऋण जमा अनुपात में सुधार और आम लोगों में वित्तीय जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया गया.
  • आयोजन में एक हजार से ज्यादा लोगों ने कुल 32.78 करोड़ रुपये के ऋण के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन किया.
  • आयोजन के मौके पर गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य मौजूद रहे.
  • डीएम ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली और सुविधाओं को जनता के बीच ले जाना और जागरूकता फैलाना काफी जरूरी है.
  • ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनता और बैंक दोनों के बीच संवाद स्थापित हो रहा है.

    इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details