गाजीपुर में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन, ऋण के लिए हजारों लोगों ने किया आवेदन - banking system information given to people
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले स्थित लंका मैदान में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और ऋण संबंधी जानकारी दी गई.
ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम हुआ आयोजित.
गाजीपुर: बुधवार को गाजीपुर जिले में लंका मैदान में ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक दर्जन बैंकों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में बैंकों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और ऋण के बारे में जानकारी दी.
- कार्यक्रम में ऋण जमा अनुपात में सुधार और आम लोगों में वित्तीय जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया गया.
- आयोजन में एक हजार से ज्यादा लोगों ने कुल 32.78 करोड़ रुपये के ऋण के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन किया.
- आयोजन के मौके पर गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य मौजूद रहे.
- डीएम ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली और सुविधाओं को जनता के बीच ले जाना और जागरूकता फैलाना काफी जरूरी है.
- ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनता और बैंक दोनों के बीच संवाद स्थापित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार