गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इससे अपराधियों में डर का माहौल है. जिले के शातिर इनामी बदमाश शिवा बिंद ने शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 2014 के नंदगंज थाना में दर्ज गैंगस्टर मामले में शातिर अपराधी ने सरेंडर किया है.
गाजीपुर: एक लाख के इनामी अपराधी शिवा बिंद ने गैंगस्टर कोर्ट में किया सरेंडर - गाजीपुर पुलिस
यूपी के गाजीपुर में एक लाख के इनामी अपराधी शिवा बिंद ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. शातिर अपराधी ने 2014 के नंदगंज थाना में दर्ज गैंगस्टर मामले में सरेंडर किया है.
बता दें कि शातिर बदमाश शिवा बिंद की पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी. गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने जिले के टॉप अपराधी शिवा उर्फ़ शिवशंकर बिंद ने भी गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
बता दें कि इस कुख्यात बदमाश पर पूर्व में पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित था, जो बाद में बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया. शिवा बिंद जिले के टॉप टेन अपराधियों में सबसे टॉप का अपराधी है. शिवा के ऊपर हत्या, रंगदारी, लूट समेत अन्य कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. शिवा बिंद के आत्मसमर्पण के बाद कई आपराधिक मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है. शिवा बिंद पर पत्रकार से रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज है.