गाजीपुर:जिले की जमानिया पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. दरअसल देशी शराब की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन कन्हैया पुत्र अनिल सिंह बिहार के समस्तीपुर के बमौरा का रहने वाला था, जिसकी बीते दिनों हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
गाजीपुर: शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या करने वाला मुंबई से गिरफ्तार - गाजीपुर अपराधी गिरफ्तार
यूपी के गाजीपुर जिले के जमानिया में बीते दिनों शराब की दुकान पर काम करने वाले एक सेल्समैन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स पर 25 हजार का इनाम रखा था.
खास बातें-
- पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को मुंबई से किया गिरफ्तार.
- दो जुलाई को की थी देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या.
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते दो जुलाई को शराब नहीं देने के कारण सेल्समैन कन्हैया की दो अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल रामप्रवेश को तो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, लेकिन दूसरा मुख्य आरोपी अमित चंद उर्फ रोशन पुत्र सुरेश बिंद, हत्या करने के बाद महाराष्ट्र भाग गया था. इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद कार्रवाई में जुटी जमानिया पुलिस ने शाहपुर थाणे मुंबई से रोशन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.