गाजीपुर:उत्तर प्रदेश की पुरानी और अति संवेदनशील जेलों में शुमार गाजीपुर जिला जेल में बुधवार की सुबह बैरक नंबर 3 में निरुद्ध विचाराधीन बंदी का शव जेल के ही बैरक नंबर एक के परिसर में स्थित एक पेड़ से फंदे पर लटका (Undertrial prisoner dies in Ghazipur District Jail) हुआ मिला. इसके बाद जेल के अंदर अफरा तफरी मच गई है. सूत्रों की मानें तो बंदी का नाम अमन कुमार था, जो कि विचाराधीन कैदी था. वह किस मामले में जेल में बंद था अभी इस मामले में जेल या जिला प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा है.
सूत्रों की मानें तो सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में जेल में पहुंचे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट समेत एसपी वह अन्य अधिकारी भी जेल पहुंचे. वहां घटना के संबंध में जानकारी की गयी. ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भी गाजीपुर जिला जेल में कई बार बवाल हो चुका है. यही नहीं वर्ष 2011 में जेल की कैंटीन में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन बंदियों की भी मौत हो चुकी है.