उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, मचा हड़कंप - गाजीपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

गाजीपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Undertrial prisoner dies in Ghazipur District Jail) हो गयी. इसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat गाजीपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत Undertrial prisoner dies in Ghazipur District Jail

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 12:22 PM IST

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश की पुरानी और अति संवेदनशील जेलों में शुमार गाजीपुर जिला जेल में बुधवार की सुबह बैरक नंबर 3 में निरुद्ध विचाराधीन बंदी का शव जेल के ही बैरक नंबर एक के परिसर में स्थित एक पेड़ से फंदे पर लटका (Undertrial prisoner dies in Ghazipur District Jail) हुआ मिला. इसके बाद जेल के अंदर अफरा तफरी मच गई है. सूत्रों की मानें तो बंदी का नाम अमन कुमार था, जो कि विचाराधीन कैदी था. वह किस मामले में जेल में बंद था अभी इस मामले में जेल या जिला प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा है.

सूत्रों की मानें तो सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में जेल में पहुंचे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट समेत एसपी वह अन्य अधिकारी भी जेल पहुंचे. वहां घटना के संबंध में जानकारी की गयी. ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भी गाजीपुर जिला जेल में कई बार बवाल हो चुका है. यही नहीं वर्ष 2011 में जेल की कैंटीन में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन बंदियों की भी मौत हो चुकी है.


बुधवार को हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना ने जिला जेल को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. घटना के बाद से जेल प्रशासन पूरी तरह कटघरे में खड़ा हो गया है. बंदी ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है क्योंकि बताया जा रहा है कि अमन कुमार नाम का यह बंदी बैरक नंबर तीन में बंद था और पांच बजे बैरेकें खुली और इसके बाद तीन नंबर बैरेक में इसका शव पेड़ पर झूलता कैसे मिला, यह जांच का विषय है.

इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रहा है. फिलहाल शव को पुलिस हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सूत्रों के अनुसार मृतक बंदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- सहाराश्री के निधन से फिल्म और खेल जगत में शोक की लहर, X पर ऐसे श्रद्धाजंलि दे रहे सितारे और खिलाड़ी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details