उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता किशोरी धान के खेत में खून से लथपथ मिली, रेप की आशंका - गाजीपुर में मिली किशोरी

गाजीपुर में लापता किशोरी (Missing teenager in Ghazipur) एक धान के खेत में अचेत अवस्था में पाई गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 8:27 AM IST

एसपी ने बताया.

गाजीपुर: जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत में अचेत अवस्था में किशोरी के मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. किशोरी के गले और शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान पाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अस्पताल में भारी फोर्स के साथ डीएम और एसपी भी पहुंचे.

इस पूरे मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को एक मामला दर्ज कराया था. आरोप था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को गांव निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी. सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी अचेत अवस्था में गांव 700 मीटर दूर एक धान के खेत में पड़ी हुई है. जिसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. किशोरी खून से लथपथ थी. पुलिस ने किशोरी की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने बताया कि किशोरी को इलाज के लिए गाजीपुर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोरी का हाच-चाल जानने डीएम और एसपी अस्पताल पहुंच गए. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किशोरी को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. रेप के मामले में एसपी ने बताया कि जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

यह भी पढ़ें- दो साल पहले हुई थी बेटे की हत्या, पिता ने आरोपी को गोली मारकर लिया बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details