गाजीपुर: जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत में अचेत अवस्था में किशोरी के मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया. किशोरी के गले और शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान पाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इस पूरे मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को एक मामला दर्ज कराया था. आरोप था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को गांव निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी. सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी अचेत अवस्था में गांव 700 मीटर दूर एक धान के खेत में पड़ी हुई है. जिसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. किशोरी खून से लथपथ थी. पुलिस ने किशोरी की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.