गाजीपुरः जनपद के मरदह थानी क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मरदह थानी क्षेत्र में अमृत पब्लिक स्कूल में सैकड़ों बच्चे स्कूली बस से पढ़ने आते हैं. गुरुवार को बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान चालक अचानक मटेहु पुलिस चौकी के पास फोर लेन मार्ग पर गलत लेन पर बस चलाने लगा. इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर से बच्चों में चीख-पुकार मच गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रमीणों ने घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. बस दुर्घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. इस हादसे में स्कूली बच्चा अंश सिंह (7), प्रीति सिंह (14), अवनी सिंह (6), आयुष सिंह (9), नितिन गुप्ता (14), आर्या सिंह (14),आकृति सिंह (13),देवांशी सिंह (15) समेत कई बच्चे घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई.