उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर कोर्ट के एडीजीसी क्रिमिनल और वरिष्ठ वकील की 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने कराई मुनादी - गाजीपुर प्रशासन संपत्ति कुर्क कार्रवाई

गाजीपुर में दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं की संपत्ति कुर्क (Ghazipur lawyer property attached)कर ली गई. पुलिस ने इसके पहले मुनादी भी कराई. दोनों पर रेप, हत्या संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 5:50 PM IST

पुलिस ने दो वरिष्ठ वकीलों की संपत्ति को कुर्क कर लिया.

गाजीपुर :संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. गाजीपुर में थाना कोतवाली प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई की. एडीजीसी क्रिमिनल और जनपद के वरिष्ठ वकील की 9 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई. जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत संगीन अपराधिक धाराओं में जेल में बंद रामनरेश राय और उसके पुत्र रवि राय के खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

संगीन धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे :गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि राम नरेश राय और उसका पुत्र रवि राय ये दोनों गाजीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. ये प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे, इनके ऊपर हत्या, रेप, धोखाधड़ी इत्यादि संगीन धाराओं में कोतवाली गाजीपुर में अपराधिक मुकदमा दर्ज है, जिसका उल्लेख कुर्की के दौरान पुलिस अधिकारी ने अपनी मुनादी में भी किया.

एडीजीसी रहने के दौरान ही पुलिस ने पकड़ा था :राम नरेश राय गाजीपुर की गैंगेस्टर कोर्ट के एडीजीसी भी थे. पद पर रहते हुए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज गैंगस्टर की ही धाराओं में 9 करोड़ की कुर्की की कार्रवाई की गई. वहीं दोनों वकीलों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई से पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कार्रवाई से जिलेभर के अपराधी किस्म के लोगों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें ये खौफ सताने लगा है कि कभी उन पर भी प्रशासन का शिकंजा कस सकता है.

यह भी पढ़ें :माफिया मुख्तार बोला- हुजूर! इस घटना से मेरा कोई सरोकार नहीं, मैं 2005 से जेल में बंद हूं...

कोर्ट में वर्चुअली पेशी के दौरान बेटे अब्बास को देख भावुक हुआ मुख्तार अंसारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details