गाजीपुर :रेवतीपुर इलाके में नेशनल हाईवे 124 सी पर शुक्रवार की देर शाम बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. तीनों युवक एक ही बाइक से गाजीपुर की तरफ से आ रहे थे. हादसे में तीनों युवकों की जान चली गई. तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि गाजीपुर की तरफ से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर दिलदारनगर थाना के महना गांव जा रहे थे. शुक्रवार की देर शाम एनएच 124सी ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रेवतीपुर व गहमर थाना के सीमा पर स्थित पुलिया पर एक प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई.