गाजीपुर:आरएसएस पदाधिकारी को सिपाहियों द्वारा पीटे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ा एक्शन लिया है. जांच के बाद आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक के एक्शन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ओमवीर सिंह ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में घटना की पुष्टि करते हुए जांच एसपी सिटी से कराए जाने तक तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के भीष्मदेव राय पट्टी निवासी आरएसएस कार्यकर्ता सूरज मिश्रा ने 29 सितंबर को आरोप लगाते हुए बताया था कि रेवतीपुर-रामपुर मार्ग पर स्थित भागण पुलिया के पास रेवतीपुर थाने के सिपाहियों द्वारा उनसे अभद्रता, मारपीट कर जबरिया थाने लाकर एक कमरे में बंद कर दोबारा बेल्ट आदि से मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. संघ व सत्ता से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. इसकी जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी को सौंप दी थी. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने कॉन्स्टेबल वीरेंद्र मिश्रा, आशीष कुमार और रंजीत कुमार को कार्य में लापरवाही एवं अनियमितिता बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.