उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूरा परिवार कच्छा-बनियान पहनकर करता था चोरी, 13 सदस्य गिरफ्तार - गाजीपुर में चोरी

यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने कच्छा बनियान गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 5:04 PM IST

गाजीपुर: दुल्लहपर पुलिस और स्वाट टीम को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीमों ने मिलकर कच्छा बनियान गिरोह के महिला और पुरुष सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 लाख के ज्वेलरी और 99730 रुपये बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पास ताला तोड़ने व अन्य कई तरह के हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है.

एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों 5 दिन पूर्व सैदपुर में एक घटना को अंजाम देते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. चोरों ने दरवाजे को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली थी, फिर भी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त बिहार के आरा जनपद के बिहीया के रहने वाले हैं. इस गांव में जितने भी परिवार हैं, सभी लोग इसी तरह का काम करते हैं. यह लोग जनपद के कई हिस्सों में दिन में खिलौने, शहद बेचने के साथ अन्य कई तरह के काम करते हैं. इसी दौरान रेकी कर लेते थे और देर रात सभी लोग कच्छा बनियान गिरोह के शक्ल के रूप में घटना को अंजाम देते थे. एसपी ओमवीर सिंह ने इस तरह के संदिग्ध लोगों से जनता को सतर्क रहने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को इस प्रकार के कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या उनकी संदिग्ध गतिविधियां नजर आती हैं पुलिस प्रशासन को सूचना दें.


बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी 5 दिन पहले सैदपुर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसाई के घर पर चोरी करने का प्रयास किया था. चोर व्यवसाई का एक दरवाजा भी तोड़ दिए थे, जिसका पूरा वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गया था. इसी दौरान परिवार के सदस्य के जाग जाने के बाद चोर लोग भाग गए थे. इसी के दूसरे दिन इन लोगो ने नंदगंज और दुल्लहपुर में भी घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए सभी आरोपियों पर 13 मुकदमे थाना दुल्लहपुर , नंदगंज , जमानिया , सैदपुर , मऊ जनपद के मधुबन सराय लखंसी आदि में दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में होमगार्ड पर छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने जमकर की धुनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details