उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा कच्छा-बनियान गिरोह का सरगना, गोली लगने से हुआ घायल - शंकरपुर थाना क्षेत्र

गाजीपुर जिले में पुलिस ने कच्छा बनियान गिरोह के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे तमंचा, कारतूस और कुछ अन्य सामान बरामद किया है.

etv bharat
दुल्लहपुर थाना पुलिस

By

Published : Jun 30, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:35 PM IST

एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी

गाजीपुरः पुलिस ने गाजीपुर और मऊ जिले के साथ पूर्वांचल में सक्रिय बिहार के कच्छा बनियान गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों से उसकी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश रितेश उर्फ निरहू खरवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व दुल्लहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्छा बनियान गिरोह का एक अपराधी रितेश उर्फ निरहू खरवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 कारतूस 315 बोर बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षक में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि कच्छा बनियान गिरोह का फरार अभियुक्त रितेश उर्फ निरहू खरवार पुत्र प्रेम चंद्र निवासी ग्राम ओकरी गोला थाना ओकरी गोला जनपद रोहतास बिहार जो शंकरपुर गांव के आस-पास किसी घटना को कारित करने के लिए घूम रहा है.

सूचना पर शंकरपुर थाना क्षेत्र से आने-जाने वाले रास्ते, नहर व सड़क आदि स्थानों पर घेराबंदी करते हुए थानाध्यक्ष दुल्लहपुर व स्वाट टीम द्वारा ग्राम रामपुर पतारी मोड़ नहर तिराहा के पास चेकिंग की जा रही थी कि रात करीब सवा नौ बजे एक व्यक्ति शंकरपुर नहरमार्ग होते हुए संदिग्ध तरीके से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. वह चेकिंग कर रही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए खेतों की तरफ भागा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

उसके पास से 2 जोड़ी पायल सफेद धातु की, 1 जोड़ी बिछिया सफेद धातु की, 1 अंगूठी पीली धातु की व नगद 3,320 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार घायल अभियुक्त के और आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है, क्योंकि अभी हाल में पुलिस ने बिहार के 13 सदस्यीय कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें आधा दर्जन के करीब महिलाएं भी थी. पुलिस उसी गिरोह से इसका कनेक्शन क्रैक की है और अन्य शातिर सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पढ़ेंः पूरा परिवार कच्छा-बनियान पहनकर करता था चोरी, 13 सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details