गाजीपुर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. रामपुर मांझा थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार को अंतरराज्यीय शातिर चार तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से मादक पदार्थ (हेरोइन) और एक लग्जरी एसयूवी के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है. एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हमारी पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि यहां पर शातिर तस्करों ने पिछले दिनों मणिपुर से मादक पदार्थ मंगाए थे. इसे पुलिस ने पकड़ा था. उसी कड़ी को पुलिस ने डेवलप किया और ये बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर और सर्विलांस की मदद से चार शातिर तस्करों राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला, अंकित सिंह यादव, मनोहर लाल और दुर्गालाल को गिरफ्तार किया गया. राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला और अंकित सिंह यादव दोनों गाजीपुर के ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा निवासी हैं. वहीं, मनोहर लाल ग्राम बिनौला थाना अकलेरा, झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है. दुर्गालाल भी निवासी जिकड़िया थाना गटौली, झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है. सुभाष यादव, ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा गाजीपुर मौके का लाभ उठाकर भाग गया.