गाजीपुर :कोतवाली क्षेत्र में 28 सितंबर की रात मां के साथ सो रहे तीन साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया था. सुबह बच्चा न मिलने पर मां ने शिकायत की थी. कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस घटना की जांच कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में मासूम का सौतला पिता भी शामिल है. आरोपियों ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी. मासूम को 65000 रुपये में बेच दिया गया था. रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया.
मां के साथ सोया था मासूम :एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जिले के कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला 28 सितंबर की रात को अपने तीन साल के मासूम के साथ सो रही थी. महिला के पहले पति की मौत हो गई थी. एक महीने पहले ही उसने कानपुर देहात के पट्टी के नौवादपुर निवासी संजय यादव से दूसरी शादी की थी. संजय ने रात में मासूम का अपहरण कर लिया. सुबह जगने पर जब मां को बच्चा नहीं मिला तो हंगामा मच गया. महिला का दूसरा पति भी घर में मौजूद नहीं था. महिला ने बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की थी.