उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Ghazipur: शादी से नाखुश महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर में मोबाइल विक्रेता की हत्या (Murder of Mobile Seller in Ghazipur) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्या को मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उनके साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:21 AM IST




गाजीपुर: जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा, 2 कारतूस और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिधौना निवासी मोबाइल विक्रेता स्वतंत्र भारती की 29 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि स्वतंत्र की पत्नी कंचन का वीरू नाम के युवक से अवैध संबंध है. इस संबंध की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि स्वतंत्र की पत्नी कंचन का शादी के पहले ही वीरू से प्रेम संबंध है. कंचन स्वतंत्र से शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन परिजनों के दबाव में उसने शादी की. इसके बाद भी उसका वीरू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी से खुश न होने की वजह से कंचन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

एसपी ने बताया कि साजिश के तहत पत्नी कंचन के कहने पर स्वतंत्र अपनी दुकान बंद कर वीरू के पास चाकलेट लने गया था. इसी दौरान वीरू ने अपने दो साथियों गोविंद यादव निवासी ग्राम डीडिया और गामा बिंद निवासी हकीमपुर सोंधी थाना नंदगंज के साथ मिलकर स्वतंत्र को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जहां स्वतंत्र की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में स्वतंत्र की पत्नी कंचन के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली. जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने गोविंद यादव और गामा बिंद के साथ मृतक की पत्नी कंचन के गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी वीरू निवासी थाना शादियाबाद के गांव खुटवां निवासी की तलाश कर रही है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

यह भी पढे़ं- Sambhal News: प्रेमी-प्रेमिका का जंगल में मिला शव, हत्या या आत्महत्या ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details